नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से चल रहे आंदोलन और विवाद के बीच कुश्ती फेडरेशन के अधिकारी निशाने पर हैं. पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर खेल मंत्रालय ने एक्शन लिया है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर को बर्खास्त कर दिया है. ये वही सेक्रेटरी हैं जिन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में बयान दिए थे.
कुश्ती फेडरेशन के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर ने शनिवार शाम ही बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में बयान देते हुए कहा था कि फेडरेशन के ज्यादातर लोग बृजभूषण शरण सिंह के साथ हैं और व्यक्तिगत तौर पर भी मुझे खिलाड़ियों के आरोप सही नहीं लगते. जांच की रिपोर्ट आने तक बृजभूषण शरण सिंह फिलहाल इस मामले में कुछ नहीं कहेंगे और उसी के बाद आरोपों को लेकर के अपनी बात सामने रखेंगे.
विनोद तोमर ने ही आज शाम कहा था कि बृजभूषण शरण सिंह अध्यक्ष के पद पर अभी भी काबिज हैं, लेकिन जांच चलने तक अपने आप को किसी भी आधिकारिक काम से दूर रखेंगे. कल होने वाली जनरल बॉडी की मीटिंग में वह अपने स्टेटस को बताएंगे और देशभर के प्रतिनिधियों के बीच इस विषय पर भी चर्चा होगी.