नई दिल्ली. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैदराबाद में ई-फॉर्मूला कार रेस के दौरान नजर आए. सचिन को यहां हाल ही में महिंद्रा की ओर से उतारी दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार पिनिनफेरिना बतिस्ता की सैर करते हुए देखा गया. मास्टर ब्लास्टर महंगी और रेसिंग कारों के शौख के लिए भी जाने जाते हैं. क्रिकेटर के पास खुद एक से लग्जरी कार हैं.
तेंदुलकर प्योर इलेक्ट्रिक हाइपरकार की परफॉर्मेंस देख इसके फैन हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस कार की जमकर तारीफ की. भारत में पिनिनफेरिना बतिस्ता को पहली बार हैदराबाद ई-फॉर्मूला रेस के दौरान उतारा गया है. बता दें कि पिनिनफेरिना भारतीय कार निर्माता महिंद्रा की स्वामित्व वाली कंपनी है, जिसने एक साल पहले बतिस्ता को लॉन्च किया था. हाइपरकार बतिस्ता की कीमत 18 करोड़ रुपये है.
The Pininfarina Battista had the perfect answer for “Are EVs the future?”.
It was so fast, we defied time and landed in the future!
A wonderful achievement by @anandmahindra & his team. Heartening to see Indian companies back cutting-edge, world class automobiles. pic.twitter.com/QWY1gmnigd
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 11, 2023
सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल भविष्य हैं? पिनिनफेरिना बतिस्ता इस सवाल का सबसे अच्छा जवाब है. हाइपरकार कार में सैर करने के बाद सचिन ने कहा कि यह समय को चुनौती देने और भविष्य में उतरने जैसा है. उन्होंने इस तरह की अत्याधुनिक, विश्व स्तरीय कार विकसित करने के लिए महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा और उनकी टीम की भी सराहना की.
आनंद महिंद्रा ने सचिन को जवाब देते हुए कहा कि यह पिनिनफेरिना बतिस्ता के लिए एक शानदार टैगलाइन है. उन्होंने यह भी कहा कि यह कार को पहियों पर मास्टर ब्लास्टर बनाता है. महिंद्रा ने लिखा, “आपने (सचिन) ने हमें बतिस्ता के लिए एक शानदार टैगलाइन दी है. आज आपको हमारे बीच पाकर कितनी खुशी हुई है.’
You just gave us a brilliant tagline for the #Battista Sachin. A car that ‘defies time & lands you in the future!’ Wah! That makes it a Master Blaster on wheels. And what a pleasure to have you with us today. 🙏🏽 @sachin_rt https://t.co/ZthdujQUg3
— anand mahindra (@anandmahindra) February 11, 2023
इस कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर के अलावा शिखर धवन और युजवेंद्र चहल समेत कई अन्य भारतीय क्रिकेटरों को देखा गया था. इसके अलावा इवेंट से साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार नागार्जुन, राम चरण, और मलयालम अभिनेता दुलारे सलमान समेत कई फिल्मी हस्तियां भी शामिल हुईं.