इंटर पास करने वाली करीब साढ़े चार हजार बेटियों की ओर से प्रोत्साहन राशि सरकार से मांगी गई है। इसके लिए उनकी ओर से जमा कराए गए आवेदनों पर जनपदीय स्तरीय कमेटी आज मुहर लगाएगी। पात्र मिलने वाली गरीब कन्याओं को सरकार की ओर से 51-51 हजार रुपये दिए जाएंगे। उत्तराखंड सरकार की ओर से नंदा गौरा योजना से इंटर पास करने वाली बेटियों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में सहयोग राशि दी जाती है। सरकार की ओर से 31 जनवरी तक जनपद की बेटियों और परिजनों की ओर से आवेदन मांगे गए थे। जिससे जिलेभर से 4439 आवेदन किए गए हैं। ये आवेदन बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा कराए गए हैं। जिनको अब जिला योजना समिति को भेज दिया गया है। जिससे बेटियों को सरकारी सहायता मिलने की उम्मीद भी जग गई है।
आज सोमवार को होने वाली जनपदीय स्तरीय कमेटी के नामित सदस्यों की ओर से आवेदनों की जांच की जाएगी। जिसमें मानकों पर खरा उतरने वाले लाभार्थियों को सहायता राशि जारी करने के लिए सरकार से बजट की डिमांड की जाएगी। सरकार से धन मिलने पर बालिकाओं को कन्याधन स्वरूप पैसा उनके खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया जाएगा। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की ओर से जनपद में 11 परियोजनाएं चलाई जाती हैं। इनमें से लक्सर परियोजना क्षेत्र की बेटियां योजना का लाभ उठाने में सबसे आगे रही हैं। परियोजना से 790 बालिकाओं ने आवेदन किए हैं। जबकि रुड़की शहर में योजना का लाभ लेने में कोई ज्यादा रुझान नहीं दिखाया गया है। परियोजना से मात्र 80 आवेदन विभाग को प्राप्त हुए हैं। सोमवार को होने वाली जिला स्तरीय समिति की बैठक में आवेदनों को भेजने के लिए जिले की परियोजनाओं में सुपरवाइजर रविवार को छुट्टी के दिन भी डटी रहीं। उन्होंने सीडीपीओ की ओर से पेंडिंग चल रहे आवेदनों की औपचारिकताएं पूरी कराने के जिला स्तरीय कमेटी में भेजने के लिए कार्य किया। हालांकि, सुपरवाइजर की ओर से छुट्टी में भी काम करने के लिए बुलाने पर नाराजगी जाहिर की गई, लेकिन वह अधिकारियों के निर्देश के आगे कुछ बोल भी नहीं सकीं।