5 सितंबर यानी कल बागेश्वर उपचुनाव के लिए मतदान है। लेकिन बीजेपी और कांग्रेस की तल्खी मतदान के एक दिन पहले भी खत्म नहीं हो रही है। बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव आयोग से शिकायत की है तो इधर कांग्रेस भी बीजेपी पर बिफरी है। हरीश रावत का कहना है कि भगवान बागनाथ किसी के अहंकार को स्वीकार नहीं करेंगे और बागेश्वर जीतेगा।
बीजेपी ने बागेश्वर उपचुनाव के लिए आए केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक की मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत क्या की कांग्रेस भड़क उठी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि जो पर्यवेक्षक निर्भीकता से कदम उठा रहा है, बीजेपी उसे दबाव में लेना चाहती है। हरीश रावत ने ट्वीट किया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष ने चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक को धमकी देते हुए हटाने की मांग की ताकि पर्यवेक्षक जो निर्भीकता से कदम उठा रहा है उनको दबाव में लिया जा सके। सत्तारूढ़ दल का यह घमंड, अहंकार बहुत दु:खद है। बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 5 सितंबर यानी मंगलवार को है। 8 सितंबर को बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित होगा। बीजेपी और कांग्रेस में बागेश्वर उपचुनाव को लेकर शुरू से ही टशन दिखाई दे रही है। दरअसल बीजेपी ने 2022 का विधानसभा चुनाव लड़े कांग्रेस के नेता रंजीत दास को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया था। इसके बाद कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के लीडर बसंत कुमार को अपनी पार्टी में शामिल करके बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया। मंगलवार को होने जा रहे बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव में पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी से पार्वत दास उम्मीदवार हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी बसंत कुमार हैं। समाजवादी पार्टी से भागवती प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं। उत्तराखंड क्रांति दल ने अर्जन कुमार देव को चुनाव में खड़ा किया है। उधर राज्य की एक और स्थानीय पार्टी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भागवत कोहली चुनाव लड़ रहे हैं। दरअसल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक पर पक्षपात का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक कांग्रेस का पक्ष ले रहे हैं. इससे नाराजगी जताते हुए महेंद्र भट्ट ने मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायती पत्र भेजा है। इस पत्र में केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक को बदलने की मांग की गई है। बीजेपी के इसी कदम पर हरीश रावत ने नाराजगी जताई है।