चमोली: लामबगड़ में ग्लेशियर खिसकने की तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर 400 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना की बेराज साइड लामबगड़ की है, जिस समय ये ग्लेशियर की हवा और बर्फ खिसकी काफ़ी अफरा तफरी मच गई।
इन दिनो पहाड़ में भारी बर्फबारी हो रही है जिससे ग्लेशियर खिसकने का सिलसिला जारी है। हाल ही में मलारी में भी ऐसी घटना हो चुकी है पहाड़ों में भारी बर्फबारी के बाद अब ग्लेशियर खिसकना शुरू हो गया। बदरीनाथ हाइवे पर भी बदरीनाथ हाइवे पर 3 ग्लेशियर प्वाइंट है जहां पर हर साल ग्लेशियर या एवलांच आता रहता है हालाकि इस घटना से कोई नुकसान नही हुआ है।