बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां अपने गतंव्य तक पहुंच गए हैं। पांच सितंबर यानी आज मंगलवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं सोमवार को बड़े दलों के कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर वोटरों से मुलाकात की। उन्हें विकास और महंगाई के नाम पर वोट करने की अपील की। वहीं आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के निर्देश दिए हैं।
अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा उपचुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां अपने गतंव्य तक पहुंच गए हैं। पांच सितंबर यानी मंगलवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतगणना आठ सितंबर को होगी। पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, सोमवार को बड़े दलों के कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर वोटरों से मुलाकात की। उन्हें विकास और महंगाई के नाम पर वोट करने की अपील की। जिले के 188 पोलिंग बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। इन बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए 824 कार्मिक लगाए गए हैं। 15 अतिसंवेदनशील बूथों के लिए माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त हैं। भाजपा, कांग्रेस, उक्रांद, उपपा और सपा समेत पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भाजपा-कांग्रेस में इस बार सीधी टक्कर दिखाई दे रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि सभी टीमें बूथ पर पहुंच गए हैं। उन्हें निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि उपचुनाव के लिए सुरक्षा कर्मी बूथ पर पहुंच गए हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पटवारी क्षेत्र में भी पुलिस की नियुक्त की गई है। टीमों को पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व और निरीक्षक टीआर बगरेठा प्रभारी चुनाव सैल ने दिशा-निर्देश भी दिए हैं।