नई दिल्ली. भारतीय टीम के ओपनिंग बैट्समैन पृथ्वी शॉ की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सपना गिल जेल से छूटकर आने के बाद कानूनी कर्रवाई की तैयारी कर रही हैं. पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है.
इस संबंध में मुंबई के अंधेरी में स्थित एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन का रुख किया गया. सपना गिल ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों पर शिकायत में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. पृथ्वी के लिए ये शिकायत बड़ी परेशानी का सबक बन सकती है. सपना गिल ने अपनी शिकायत में कहा है कि पृथ्वी शॉ नशे में थे. वो नशे की हालत में पृथ्वी और उनके दोस्तों के सामने रहम की भीख मांग रही थी. यह पूरा विवाद पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी खिंचवाने से जुड़ा हुआ है. भारतीय बैटर ने ऐसा करने से मना किया जिसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया.
Criminal complaint registered against Prithvi Shaw, Ashish Surendra Yadav, Brijesh & others (not known to complainant) for illegal acts of molesting and outraging the modesty of Sapna Gill u/s 34, 120b, 144, 146, 148, 149, 323, 324, 351, 354 & 509 of IPC: Adv Ali Kaashif Deshmukh pic.twitter.com/OQIEWicr4u
— ANI (@ANI) February 21, 2023
सपना गिल के वकील ने बताया कि पृथ्वी शॉ, उनके दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव, बृजेश व अन्य के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया गया है. इन सभी ने उनके क्लाइंट के साथ छेड़छाड़ की है. एक महिला की अस्मिता को तार-तार करने का प्रयास किया गया है. यही वजह है कि आईपीसी की धारा 34, 120 बी, 144, 146, 148, 149, 323, 324, 351, 353 और 509 के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी गई है. अगर पुलिस सपना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं करती है तो फिर वो मुंबई की अदालत का रुख कर सकती हैं.
Accused #Sapnagill Version.#PrithviShaw pic.twitter.com/RDpPAEfzRl
— Vivek Gupta (@imvivekgupta) February 17, 2023
सपना गिल ने कहा कि मेरी कोई गलती नहीं है. मैंने कुछ नहीं किया है. मुझपर झूठे आरोप लगाए गए हैं. जो भी है सब झूठ है. मैं 50 हजार रुपये का क्या करूंगी. उसने मुझसे झूठा बोला है कि मैंने उससे 50 हजार रुपये मांगे हैं. मैंने कभी नहीं मांगे. मैं खुद इतना अच्छा कमाती हूं. मुझे एक रील के अच्छे पैसे मिलते हैं. उसने मुझे थप्पड़ मारा. मेरी चेस्ट पर हाथ मारा, मेरे हाथ पर मारा. मेरी कोई सुन नहीं रहा है. मुझे इंसाफ चाहिए.