मुंबई: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ को लेकर एक गंभीर मामला सामने आ रहा है. एक महिला फैन ने पृथ्वी शॉ पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. यह सारा वाकया मुंबई के सांताक्रूज में एक फाइव स्टार होटल से सामने आया है. जबकि पृथ्वी शॉ की तरफ से कहा गया है कि उन पर और उनके दोस्तों पर कुछ लोगों ने बेसबॉल के डंडों से हमला किया है. जबकि एक वीडियो में पृथ्वी शॉ डंडा लिए दिख रहे और उनकी लड़की से हाथापाई भी हो रही है.
पृथ्वी शॉ के दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार बेसबॉल के डंडों से हमला किया गया. फिर आरोपियों ने कार का पीछा किया और पैसे नहीं देने पर झूठा केस करने की धमकी दी. सुरेंद्र ने 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
सपना ने लगाया पृथ्वी शॉ पर मारपीट का आरोप
इन 8 लोगों में से सना उर्फ सपना गिल और शोभित ठाकुर नामक दो लोगों की पहचान खुद होटल मैनेजर ने की और पुलिस को बताया. अब इसी मामले में सपना के वकील अली काशिफ खान ने पृथ्वी शॉ पर ही मारपीट का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा, ‘सपना के साथ पृथ्वी शॉ ने मारपीट की है. पृथ्वी शॉ के हाथ में डंडा भी दिख रहा है. पृथ्वी शॉ के दोस्तों ने पहले हमला किया था. सपना अभी ओशिवारा पुलिस स्टेशन में है. पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए जाने की परमिशन नहीं दी है.’ बता दें कि पृथ्वी शॉ का एक वीडियो और भी वायरल हो रहा है, जिसमें उनके हाथ में डंडा दिखाई दे रहा है. सपना गिल इस दौरान पृथ्वी शॉ के हाथ में दिख रहे डंडे को पकड़ी नजर आ रही हैं.
For people jumping to blame prithivi shaw, let due process take place.
Don't pass premature judgements before both sides are heard. Videos are sometimes inconclusive & misleading. Let the police investigate who instigated the fight. #PrithviShaw https://t.co/aaaFcRn3Sz
— Kobra Hed (@KobraHed) February 16, 2023
सेल्फी लेने को लेकर हुआ पूरा विवाद
दरअसल, यह पूरा मामला बुधवार का है. जब पृथ्वी शॉ अपने दोस्तों के साथ एक फाइव स्टार होटल में डिनर करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान यह सारा विवाद सामने आया. शिकायत के मुताबिक, डिनर के दौरान अज्ञात आरोपी पृथ्वी शॉ के पास आया और सेल्फी लेने की मांग करने लगा. शॉ ने दो लोगों के साथ सेल्फी ली भी, लेकिन वही ग्रुप लौट आया और अन्य नामजद आरोपियों के साथ सेल्फी लेने को कहा.
पृथ्वी शॉ ने इस बार यह कहते हुए मना कर दिया कि वह दोस्तों के साथ खाना खाने आए हैं और परेशान नहीं करना चाहते. शिकायत के मुताबिक जब उन्होंने ज्यादा जोर दिया तो पृथ्वी के दोस्त ने होटल के मैनेजर को फोन किया और शिकायत की. मैनेजर ने उन लोगों को होटल से जाने के लिए कह दिया. इसके बाद वो सभी बाहर पृथ्वी शॉ का इंतजार करने लगे.
होटल से बाहर निकलने पर कार पर हमला
बाहर निकलने पर उन लोगों ने बेसबॉल के डंडे से पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार का शीशा तोड़ दिया. उस दौरान पृथ्वी शॉ कार में ही मौजूद थे. शिकायत में कहा कि पृथ्वी शॉ कार में थे, और हम कोई विवाद नहीं चाहते थे. इसलिए हमने पृथ्वी शॉ को दूसरी कार से भेजा. शॉ के दोस्त की कार को जोगेश्वरी के लोटस पेट्रोल पंप के पास रोका गया. जहां एक महिला ने आकर कहा कि अगर इस मामले को सुलझाना है तो उसे 50 हजार रुपये देने होंगे नहीं तो वह झूठे आरोप लगा देगी.