शादी करने का सपना भला कौन नहीं देखता है और हर कोई अपनी शादी को यादगार भी बनाना चाहता है. इसके लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. कोई विदेश जाकर शादी करने का प्लान करता है तो कोई देश में ही खूबसूरत जगह देखकर शादी करता है. वैसे शादी के लिए सबसे जरूरी होता है एक पार्टनर का होना और उस पार्टनर को ढूंढने के लिए लोग जी-जान लगा देते हैं, पर आजकल शादी से ही जुड़ा एक मामला चर्चा में है, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है. क्या आपने कभी सोचा है कि कोई खुद से भी शादी कर सकता है? जी हां, ये मामला कुछ ऐसा ही है, जिसे अजीबोगरीब कहें तो गलत नहीं होगा.
दरअसल, अमेरिका की रहने वाली एक महिला ने किसी पुरुष या महिला से नहीं बल्कि खुद से ही शादी कर ली है और चौंकाने वाली बात ये भी है कि उसकी उम्र 77 साल है. महिला का नाम डोरोथी डॉटी फिडेली (Dorothy Dottie Fideli) है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, डोरोथी ने खुद से शादी करने के लिए समारोह का भी आयोजन किया था, बिल्कुल वैसे ही जैसे किसी कपल की शादी में होता है. ये अनोखी शादी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोरोथी एक रिटायरमेंट होम में रहती हैं. उन्होंने अपनी शादी की सारी तैयारियां खुद से ही की थी और सारी प्लानिंग भी कि कैसे-क्या करना है. शादी में सजावट से लेकर खाने-पीने की जिम्मेदारियां भी उन्होंने खुद उठाई थी. हां, फूल और वेडिंग ड्रेस का इंतजाम करने की जिम्मेदारी उनकी बेटी की थी और मेहमानों के लिए खाना भी वही बना रही थी. दिलचस्प बात ये है कि इस अनोखी शादी में आए सारे मेहमान काफी खुश थे, उन्हें जरा भी अजीब नहीं लग रहा था कि वो किसी ऐसी महिला की शादी में आए हैं, जो खुद से ही शादी कर रही है.
तीन बच्चों की मां डोरोथी ने बताया कि साल 1965 में उसकी पहली बार शादी हुई थी, लेकिन वो शादी सिर्फ 9 साल ही चली थी. फिर उसका उसके पति से तलाक हो गया था. डोरोथी ने कहा कि वह खुश रहना चाहती हैं, इसीलिए उन्होंने खुद से शादी कर ली.