इस्लामाबाद. पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अंतरिम जमानत बुधवार को खारिज कर दी. ऐसे में उन्हें जेल जाना पड़ सकता है. न्यूज 18 में छपी रिपोर्ट की माने तो चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ पीटीआई के विरोध प्रदर्शन और सरकारी हस्तक्षेप से जुड़े मामले में इमरान खान के पेश न होने पर कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत खारिज करने का फैसला सुनाया.
दरअसल इमरान खान ने चिकित्सीय आधार पर कोर्ट में पेशी से छूट का अनुरोध किया था. कोर्ट ने उनकी दलीलें सुनने के बाद याचिका खारिज दी और उन्हें दोपहर डेढ़ बजे तक कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया, लेकिन इमरान खान डेढ़ बजे तक कोर्ट में पेश नहीं हुए. ऐसे में खबर है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को पुलिस किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है.