दुनिया में खूबसूरत जगहों के अलावा कई ऐसे शहर भी हैं, जो बेहद खतरनाक हैं. यहां जाने पर आपका सीधा मौत से सामना हो सकता है. आज हम आपको दुनिया के उन शहरों के बारे में बताते हैं, जिन्हें बेहद खतरनाक माना जाता है.
स्यूदाद विक्टोरिया: स्यूदाद विक्टोरिया भी मेक्सिको का ही शहर है. यहां जेल में हिंसा और ड्रग कार्टेल के बीच फायरिंग की वजह से भी मौतें होती हैं. इस जगह पर पुलिस और आपराधिक समूहों के बीच गोलीबारी बेहद आम है.
कराकास: वेनेजुएला का कराकस भी अपराध का गढ़ माना जाता है. इस शहर को साल 2017 में पहली बार खतरनाक राजधानी का नाम मिला था. माना जाता है कि यहां हिंसा की वजह गरीबी है.
तिजुआना: मेक्सिको का तिजुआना शहर दुनिया के सबसे खतरनाक शहरों में माना जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी यहां कि लाख लोगों पर 138 लोगों की हत्याएं होती हैं. चोरी, डकैती और हत्या यहां बेहद आम बात है. मानव तस्करी और नशीली दवाओं के व्यापार को हिंसा की मुख्य वजह माना जाता है.
अकापुल्को: अकापुल्को भी मेक्सिको का ही शहर है. कभी यह शहर हॉलीवुड सेट के लिए खेल का मैदान था, लेकिन अब सड़क पर नशे के लिए लड़ाई हो रही है.