इस्लामाबाद: पाकिस्तान की खस्ताहाल आर्थिक स्थिति किसी से शायद ही छुपी है. अब वहां हालात ऐसे हो चुके हैं कि बिजली की किल्लत के चलते लाहौर, कराची और इस्लामाबाद जैसे बड़े शहरों तक में घंटों-घंटों लोड शेडिंग हो रही है. इस बीच सरकार ने बिजली बचाने के लिए होटल, रेस्तरां और बाजारों तक को तय वक्त से पहले ही बंद करने का ऐलान किया है. पाकिस्तान के संघीय रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मंगलवार को इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश में सभी बाजार, शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्तरां रात 8 बजे बंद हो जाएंगे.
पाकिस्तानी समाचार वेबसाइट समा के मुताबिक, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ख्वाजा आसिफ ने देश के समग्र ऊर्जा बिल को कम करने के इन उपायों की घोषणा की. इस दौरान आसिफ ने साथ ही बताया कि मैरिज हॉल भी रात 10 बजे तक बंद हो जाएंगे. हालांकि इन प्रतिबंधों से दवा दुकानों को छूट दी गई है.
ख्वाज़ा आसिफ ने इसके अलावा कहा कि सरकार 20% सरकारी कर्मचारियों से हफ्ते में 2 दिन घर से काम कराने की सोच रही है. इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों में बिजली के बल्ब और पंखे जैसे उपकरणों को कम ऊर्जा खपत वाले उपकरणों से बदलने की भी सोच रही है.
समा की रिपोर्ट के मुताबिक, आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान के सीमित संसाधनों को देखते हुए देर रात खरीदारी की संस्कृति, जिसमें भारी मात्रा में बिजली की खपत होती है, को अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. बाजार अब रात 1 बजे या 2 बजे तक नहीं खुले रहने चाहिए.
बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने कुछ ही महीने पहले बिजली की दरों में भारी किया था. सरकार ने बिजली की कीमतों में 7.90 रुपये प्रति यूनिट की भारी बढ़ोतरी की थी. इस इजाफे के बाद पाकिस्तान में बिजली की कीमत 24.8 रुपये प्रति यूनिट हो गई. हालांकि बिजली के दाम बढ़ाने के बावजूद पाकिस्तान की हालत में सुधार नहीं हुआ और अब उसे ये उपाय करने पड़ रहे हैं.